आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी किया जा चुका है आबकारी एक्ट के तहत लगभग 10 कार्यवाही
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा थाना स्तर से टीम गठित किया गया था कि दिनांक 30.09.2023 को मुखबीर सूचना मिला की आरोपी प्रकाश भारद्वाज निवासी अकलतरा अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी के कब्जे से 105 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 10,500 / रूपया एवं 48 पाव देशी प्लेन शराब किमती 3840/ रूपया को बरामद किया गया है।
आरोपी प्रकाश भारद्वाज उम्र 37 साल निवासी वार्ड नं. 13 अकलतरा थाना अकलतरा के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 490 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् कार्यवाही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुलसिंह पटटावी, सउनि अरूण सिंह, महिला प्रआर अनिता पाटले, आर प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलहरे, अजय भानु का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपीगण
(01) प्रकाश भारद्वाज उम्र 37 साल निवासी वार्ड नं. 13 अकलतरा थाना अकलतरा
[metaslider id="347522"]