शहीद राजेश धुर्व अमर रहे…:पंचतत्व में विलीन हुए शहीद, पूरा गांव हुआ गमगीन, पार्थिव देह पर लिपटे तिरंगे को पाकर पूरे गाँव ने किया गर्व से सैल्यूट

गरियाबंद , 30 सितम्बर I गरियाबंद के वीर सपूत राजेश ध्रुव का आज उनके गृह ग्राम रवेली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने हवाई फायरिंग कर उन्हे ‘गार्ड ऑफ ऑनर दिया। ज्ञात हो कि जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम रवेली के रहने वाले राजेश ध्रुव, बुधवार को झारखंड में हुए एक आईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे। झारखंड में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में आरक्षक के रूप में पदस्थ थे।आज दोपहर ही उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम रवेली पहुंचा। परिजनों और ग्रामीणों के दर्शन के बाद यही से उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनके अंतिम यात्रा में हज़ारो की संख्या में लोग शामिल हुए। राजेश के पिता ने उन्हें मुखाग्नी दी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनसैलाब ने नम आँखों से शाहिद जवान राजेश धुर्व को श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम के दौरान पूरा महोल ग़मगीन रहा वीर सपूत राजेश की परिजनों और उसकी बिलखती माँ के आशुओं को देख कर उपस्थित जन समूह की आँखे भी भीग आई इस दौरान लोगो ने राजेश धुर्व अमर रहे भारत माता की जय जय हिन्द के गगनचुम्भी नारे भी लगाये