विश्व रैबिज दिवस के अवसर पर वर्कशॉप एवं निःशुल्क एण्टी रेबिज टीकाकरण कार्य संपन्न

गरियाबंद 29 सितंबर 2023 I उपसंचालक पशुधन विकास विभाग गरियाबंद के मार्गदर्शन में वर्कशॉप ऑन रेबीज जूनेसिस एवं एंटी रेबीज टीकाकरण का आयोजन किया गया। विश्व के महानतम जीव वैज्ञानिक डॉ. लुई पाश्चर जिन्होंने रैबिज जैसी घातक एवं जानलेवा बीमारी के प्रथम टीका का अविष्कार किया था। उनकी पुण्यतिथि के  स्मरण के रूप में उक्त दिवस को आयोजित किया गया।

इसके अंतर्गत  जिले की समस्त अधीनस्थ संस्थाओं में निःशुल्क एण्टी रैबिज श्टीकाकरण कुत्तों एवं बिल्लियों में किया गया। टीकाकरण अभियान में कुल 103 कुत्तों एवं बिल्लियों एण्टी रैबिज टीकाकरण किया गया। इसके पश्चात वर्कशॉप ऑन रैबिज जूनैसिस का आयोजन जिले के जन प्रतिनिधियों सभापति कृषि स्थायी समिति, श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, श्रीमती धनमति यादव सदस्य कृषि स्थायी समिति, फिरतुराम कंवर, सदस्य कृषि स्थायी समिति, जिला पंचायत गरियाबंद की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।      


उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ ओंकार प्रसाद तिवारी ने बताया कि यह गरियाबंद जिला गठन के उपरांत प्रथम अवसर है जब वेटेरनरी एवं मेडिकल प्रोफेशनल के संयुक्त समावेशी योगदान से वर्कशॉप का आयोजन हुआ। वर्कशॉप में विषय विशेषज्ञों द्वारा रैबिज के विभिन्न प्रकल्पों में प्रस्तुति दी गयी जो कि संबंधित प्रोफेशनलों एवं जन सामान्य के लिये लाभकारी एवं जागरूकता लाने का उद्देश्य पूर्ण करने में एक मील का पत्थर साबित होगा। डॉ. टामेश कंवर, डॉ. नीता मिश्रा एवं मेडिकल प्रोफेशनल जिनके द्वारा उक्त अवसर पर प्रस्तुति दी गयी।

जिसमें डॉ. दीपक सिंह परमार एवं डॉ. अमित तिवारी प्रमुख थे द्य विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने में डॉ. बी. पी. यादव, डॉ. भीष्म साहनी साहू, डॉ. तारा सोनवानी, मुकुट राम कंवर, मधुकर पारखी, मोहित ध्रुव, संजय साहू, विजय गिरी गोस्वामी, गोपाल सिन्हा, श्रीमति कुहकी बाई प्रमुख थे। कार्यक्रम के सफल मंच का संचालन डॉ. श्रीमति कोमल चन्द्राकर एवं आभार डॉ. एस. के. चन्द्राकर द्वारा व्यक्त किया गया।