मूर्ति विसर्जन के लिए गए युवक की डूबने से मौत 

नई दिल्ली, 29 सितम्बर I मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई मृतक सूरज (19) है। बोर्ड क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि 5 गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू टीम ने युवक को बाहर निकला। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित शवगृह में रखवा दिया है। हालांकि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।


जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पीलीभीत का रहने वाला सूरज परिवार के साथ किराए के मकान में ब्रह्मपुरी इलाके में रहता था। उसके परिवार में पिता भगवान दास, मां शकुंतला के अलावा दो शादीशुदा और दो अविवाहित बहन है। सूरज गांधीनगर इलाके में कपड़े की दुकान पर काम करता था, जबकि उसके पिता भगवान दास सिलाई का काम करते हैं। सुबह के समय वह मूर्ति विसर्जन के लिए यमुना साढ़े तीन पुस्ता पर गए थे। वहां विसर्जन के दौरान सूरज अचानक गहरे पानी में चला गया। घटना की सूचना पर रेस्क्यू टीम ने उसे बाहर निकाल। जिसे इलाज के लिए अस्पत ले जाएगा जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।