पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता की हत्या

होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर में शिरोमणि अकाली दल के नेता की हत्या कर दी गई। उन्हें बीती रात होशियारपुर से 15 किलोमीटर दूर उन्हीं के गांव मेगोवाल गंजियां में गोलियां मारी गई। मृतक नेता की पहचान सुरजीत सिंह अंखी के रूप में हुई है। वारदात के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार देर शाम सुरजीत सिंह अंखी गांव में एक किराना की दुकान पर खड़े थे। इसी बीच एक बाइक पर दो युवक वहां आ गए। युवकों ने अंखी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियां अंखी के पेट और सीने पर लगी।



निजी अस्पताल में मौत
वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुन गांव के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने आनन-फानन में अंखी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके शरीर में 4 गोलियां लगीं।



विधानसभा चुनाव लड़ चुके अंखी
उन्होंने एक बार अकाली दल की टिकट पर अमृतसर से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। वह दो बार गांव के सरपंच रहे और अब उनकी पत्नी गांव की सरपंच हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।