जांजगीर चाम्पा, 28 सितम्बर। जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 28.09.2023 को मुखबीर सूचना मिला की थाना मुलमुला, शिवरीनारायण क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर पाया गया कि आरोपी (01) दीना कश्यप उम्र 40 साल निवासी जेवरा थाना मुलमुला के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 6,000/रूपया (02) प्रवीण कुमार खटकर उम्र 23 साल निवासी मेंहदी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1000 / रूपया (03) मोहन पटेल के उम्र 50 साल निवासी मेहन्दी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 2000 / रूपया बरामद किया गया है।
आरोपी दीना कश्यप उम्र 40 साल निवासी जेवरा के विरूद्ध थाना मुलमुला में तथा आरोपी प्रवीण कुमार खटकर उम्र 23 साल, मोहन पटेल उम्र 50 साल निवासी मेहन्दी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अलग- अलग अपराध धारा पंजीबद्ध किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में यदुमणि सिदार SDOP चॉपा, निरी. रंजीत सिंह कंवर, उपनिरी कृष्ण पाल सिंह, प्रआर अनिल अजगल्ले, आर सुरेश कुर्रे, हेमंत खरे का सराहनीय योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]