CG News :जंगली हाथियों का आतंक, जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, गन्ने एवं धान की फसलों को भी पहुंचाया नुक़सान

सरगुजा, 28 सितम्बर जिले के वन मंडल में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। हाथी गन्ने एवं धान की फसलों को भी नुक़सान पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में वन परिक्षेत्र घु‌ई अंतर्गत वन क्षेत्र जजावल के झिलमिला जंगल में जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। जानकारी के अनुसार ग्राम धूमाडांड़ का रहने वाला सुधु कोड़ाकू 58 वर्ष अपने अन्य तीन साथियों के साथ अपने घर से झिलमिला जंगल से होते हुए जजावल गया था। जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब का सेवन किया।

इसके बाद चारों लोग शाम 7 बजे के आसपास झिलमिला जंगल से होते हुए वापस धूमाडांड़ की ओर जाने के लिए निकले। तभी जंगल में अचानक उनका सामना एक जंगली हाथी से हो गया। अचानक हाथी को सामने देख बाकी के तीन लोग तो जैसे तैसे कर भागने में सफल हो ग‌ए, लेकिन अत्यधिक शराब के सेवन के कारण नशे में धुत्त सुधु कोड़ाकू नहीं भाग सका और हाथी ने पहले तो उसे अपनी सूंड़ में लपेटकर नीचे पटका फिर पैरों से कुचल दिया। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]