Vedant Samachar

भारत-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा खिला रहा एक आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार कैश और 3 मोबाइल जब्त

Lalima Shukla
1 Min Read

  • पुलिस ने सटोरिए के पास से 15,000 से ज्यादा कैश, 3 मोबाइल, एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स और अन्य संबंधित कागजात बरामद किए

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच पर सट्टा खिला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सटोरिए के पास से 15,000 से ज्यादा कैश, 3 मोबाइल, एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स और अन्य संबंधित कागजात बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार मोटर साइकिल अनियंत्रित, सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई,एक युवक की मौत

बता दें कि इस कार्रवाई को यादव कॉलोनी पुलिस चौकी और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर अंजाम दिया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि यादव कॉलोनी क्षेत्र में एक व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा चला रहा है, जिसके बाद यादव कॉलोनी पुलिस चौकी और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए रत्नेश के किराए के मकान पर छापा मारा. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो मामले में एक बड़े सट्टेबाजी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जिसके बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

Share This Article