VIDEO : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे थे गणेश आरती, अचानक पंडाल में लग गई आग

पुणे में मंगलवार शाम को गणेश पंडाल में अचानक आग लग गई. हादसा उस समय हुआ जब बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले के साथ पूजा-अर्चना कर रहे थे. आग लगते ही उन्हें सही सलामत मौके से बाहर निकाला गया और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद नड्डा को सकुशल कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है.

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि साने गुरुजी गणेश मित्र मंडल द्वारा स्थापित पंडाल में आतिशबाजी के कारण आग लगी. पुणे शहर के भाजपा अध्यक्ष धीरज घारे और सुरक्षाकर्मी नड्डा को पंडाल से सुरक्षित बाहर ले गए. आग लगते ही इलाके में बारिश शुरू हो गई, जिससे आग पर काबू पाने में मदद मिली.

वहीं पुणे पुलिस आयुक्त ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जब पंडाल में आग लगी तो बीजेपी अध्यक्ष पंडाल से जाने वाले थे. उन्हें सुरक्षित पंडाल से निकाल लिया गया है. वहीं इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]