- अनंतिम सूची जारी
दावा-आपत्ति हेतु आवेदकों से 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
कोरबा 25 सितंबर 2023 I एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण) अंतर्गत रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन मंगाए गए थे। जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 20, सहायिका के 27 व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 03 पद शामिल हैं। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन के पश्चात् अनंतिम सूची जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि जारी अंतिम सूची के संबंध में आवेदनकर्ताओं से दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक दावा-आपत्ति 10 अक्टूबर 2023 शाम 05 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण) में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।