रायपुर, 25 सितम्बर । शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने के पुलिस के बड़े बड़े दावे खोखले साबित हो रहे है जहां संगीन जुर्म में शामिल अपराधियों को पुलिस अबतक पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। आमानाका पुलिस ने बताया कि इसी साल जनवरी में प्रयास मामले में फरार आरोपी शुभांकर द्विवेदी, करण ढिल्लन के अपने दोस्तों के साथ मोटर सायकल में मोहबा बाजार क्षेत्र में घुमते दिखने की सुचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस टीम रवाना हुी थी।
पुलिस ने महोबाबाजार अशोका बिरयानी के पास ओवर ब्रिज में आरोपी शुभांकर द्विवेदी व कंवर ढिल्लन मोटर सायकल में जाते दिखने पर घेराबंदी कर पकड़ा तब दोनों आरोपियों के साथ मौजूद दो अन्य दोस्तों ने अपने साथियों को शुभांकर एवं करण को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की बात बता दी जिसके बाद आसपास उपस्थित उनके दोस्त प्रखर मिश्रा, हैप्पी रंधावा, कंवलजीत, नरेश नामदेव एवं करीबन 10 अन्य सहयोगियों के साथ भीड़ इकटठा कर एकराय होकर दोनो आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ते समय रोक टोक एवं व्यवधान उत्पन्न कर दोनो को आरोपियों को भगा दिये। जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों पर धारा 147, 186, 225, 353 भादवि0 का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। शहर में खुले आम घूम रहे है वहीं पुलिस अबतक इन आरोपियों को पकड़ नहीं पायी है।
[metaslider id="347522"]