छिन्दगढ़ पहुंचे CM बघेल, मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का किया शुभरंभ

रायपुर, 24 सितम्बर  मुख्यमंत्री बघेल सुकमा जिले के ग्राम छिन्दगढ़ पहुंचे। यहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।यहां उन्होंने जिले के 681 प्राथमिक शालाओं में मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को टिफ़िन का वितरण किया।

इस योजना के तहत कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को सप्ताह के पाँच दिन अलग-अलग मैन्यू के तहत स्वल्पाहार दिया जाएगा। जैसे सोमवार को पोहा, मंगलवार को दलिया, बुधवार को चना फ्राई, गुरुवार को मूंगदाल और शुक्रवार को वेज पुलाव दिया जाएगा। इससे सुकमा जिले के लगभग 17 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। योजना के तहत स्कूल के रसोइयों को 800 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]