CG News :सफलता के लिए करनी पड़ती है कड़ी मेहनत: CEO

जांजगीर चांपा, 23 सितम्बर। प्रशिक्षण के दौरान जब कड़ी मेहनत करते है और उसके बाद जब सफलता मिलती है तो उसका अलग ही अनुभव होता है। यह बात कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत वार्षिक समारोह एवं नियोजित हितग्राहियों का सम्मान समारोह में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने जिला पंचायत ने कही।


जिपं सीईओ ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान एवं डीडीयूजीकेवाय के तहत वार्षिक समारोह एवं नियोजित हितग्राहियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एनआरएलएम एवं  दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा सफलतापूर्वक प्लेसमेंट प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए जिससे रोजगार और स्वरोजगार दोनेां की संभावनाएं बनी रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम के माध्यम से बहुत सारी आजीविका गतिविधियां चलाई जा रही हैं।

उन्होंने महिलाओं, युवतियों को आगे आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ने और जिले का नाम रोशन करने कहा। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम कमल साव ने संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए महिलाएं आगे बढ़ रही हैं और अपनी प्रतिभागिता के दम पर नारी शक्ति को आगे बढ़ा रही हैं। जिपं सदस्य साक्षी युगल किशोर बंजारे ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवाओं, महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। सभी की सहभागिता से बच्चे आगे बढ़ रहे हैं और बाहर जाकर कार्य करते हुए नाम रोशन कर रहे हैं।

इस दौरान कमल किशोर साव, उपसंचालक अभिमन्यु साहू ने भी संबोधित किया। एनआरएलएम डीएमएम उपेन्द्र कुमार, डीडीयू जीकेवाय स्टेट टीम राहुल पाण्डेय, कमल प्रसाद, लीड बैंक अधिकारी प्रहरी देहरि, आरसेटी डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण सिंकू ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखा अधिकारी विजय पाण्डेय, उपसंचालक समाज कल्याण टी.पी.भावे जिला उद्योग कार्यालय प्रबंधक मनीष भगत, रेशमलाल नामदेव सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी, महिलाएं, युवा मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]