CG News :स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए किया जागरूक

महासमुंद, 22 सितम्बर । महासमुंद ज़िले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, (स्वीप) चलाया जा रहा है। यह मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्वीप गतिविधियां संचालित से शत प्रतिशत मतदान हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में आज विकासखंड पिथौरा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पिरदा में स्कूली बच्चों की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला का निर्माण वोट फोर 100 प्रतिशत कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]