वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मोहाली में खेला जाएगा। एशिया कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम पूरे जोश के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ परखना चाहेगी।
मोहली के आईएस ब्रिंदा क्रिकेट स्टेडियम में 4 साल से अधिक समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर आखिरी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 10 मार्च 2019 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से मात दी थी। ऐसे में अब भारत उस हार का बदलना लेना चाहेगा। इस पहले वनडे मैच में पांच ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी।
- शुभमन गिल
युवा और प्रतिभाशाली भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी तकनीक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं। वह पारी को संभालने और लंबी, मैच जिताने वाली पारी खेलने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं। इस साल 18 मैच खेले, जिसमें 70.13 की शानदार औसत और 104 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 1052 रन बनाए। इसमें पांच शतक शामिल थे।
2. श्रेयस अय्यर
भारतीय मध्यक्रम की जान माने जाने श्रेयस अय्यर अपनी परिपक्व और आक्रामक बल्लेबाजी शैली क लिए जाने जाते हैं। वह जरूरत पड़ने पर रन गति तेज करने की क्षमता रखते हैं। यह साल अय्यर के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा है। एशिया कप में भी उन्होंने एक मैच खेला था। चोट की समस्या के बावजूद, अय्यर की मानसिक रूप से मजबूत हैं।
- रविचंद्रन अश्विन
लंबे समय के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे टेस्ट में दुनिया के नंबर गेंद आर अश्विन पर सभी निगाहें होंगी। स्पिन में अश्विन को महारत हासिल है। किसी भी सतह से टर्न और उछाल प्राप्त करने की उनकी क्षमता और बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता उन्हें गेम-चेंजर बनाती है। भारतीय टीम उनके अनुभव का पूरा इस्तेमाल करना चाहेगी।
4. केएल राहुल
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल पहले दो वनडे में भारत का नेतृत्व करेंगे। चोट के बाद एशिया कप में वापसी करने के बाद केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की। वहां, उन्होंने शतक जड़ा। वह टीम को मध्यक्रम में मजबूती दिलाते हैं।
5. ईशान किशन
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए यह साल गजब का रहा है। ईशान किशन के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। ओपनिंग से लेकर नंबर 4 और 5 पर खेलते हुए उन्होंने खुद को साबित किया है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
[metaslider id="347522"]