रायपुर, 21 सितम्बर । छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी फिर आंदोलन करने जा रहे हैं. अपने नियमितिकरण की मांग को लेकर 23 और 24 सितंबर को संविदा कर्मचारी सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश भर के 45 हजार संविदा कर्मचारी नया रायपुर के तूता धरनास्थल पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.
अनोखा होगा संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन
इस बार संविदा कर्मचारियों अनोखे तरीके से यह प्रदर्शन करने जा रहे हैं. नियमितीकरण संग धोखा करने को दर्शाते हुए वादों की शादी कराकर बाजे गाजे के साथ बारात निकाली जाएगी. इस प्रदर्शन में प्रदेश भर के 45000 संविदा कर्मचारी शामिल होंगे. इससे पहले प्रदेश के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर 3 जुलाई से 2 अगस्त तक एक महीने लगातार प्रदर्शन कर चुके हैं.
संविदा कर्मचारियों को नहीं मिला बढ़ा हुआ वेतन
जुलाई महीने में संविदा कर्मचारी प्रदर्शन के दौरान 2 अगस्त को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिए थे. सरकार ने अनुपूरक बजट सत्र में संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की थी. जिसके बाद संविदा कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था. लेकिन डेढ़ महीने बीतने के बाद भी वेतन में 27 फीसदी बढ़ी राशि प्रदेश के अधिकांश संविदा कर्मचारियों को नहीं मिली है. जिसको लेकर संविदा कर्मचारियों में नाराजगी देखने को मिल रही है. इसके विरोध में फिर एक बार संविदा कर्मचारी 2 दिवसीय प्रदर्शन करेंगे.
[metaslider id="347522"]