Adidas ने लॉन्च की वनडे वर्ल्ड कप के लिए Team India की नई जर्सी, नजर आएगा तिरंगा…ये खास बदलाव भी दिखेगा

Team India World Cup 2023 Jersey: एडिडास ने आगामी आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी (Adidas World Cup Jersey) का अनावरण किया है, जो अगले महीने से घरेलू धरती पर आयोजित होने वाला है।

बहुप्रतीक्षित जर्सी को प्रसिद्ध भारतीय गायक रफ़्तार द्वारा गाए गए गीत ‘3 का ड्रीम’ के माध्यम से जारी किया गया। ‘3 का ड्रीम’ उन लाखों प्रशंसकों का प्रतीक है जो 1983 और 2011 के बाद अपनी टीम को तीसरा एकदिवसीय विश्व कप जीतते देखने का सपना देखते हैं।

एडिडास ने भारत में खेले जाने वाले शोपीस इवेंट का जश्न मनाने के लिए मेन इन ब्लू जर्सी में बदलाव किया है। उन्होंने कंधों पर तीन सफेद धारियों की जगह चमकीले तिरंगे को रख दिया है। छाती के बाई ओर बीसीसीआई के लोगो में अब दो सितारे हैं, जो भारत की वनडे विश्व कप जीत का प्रतीक है।

टीम इंडिया अपने आईसीसी 2023 विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।

इसके बाद मेजबान टीम 11 अक्टूबर को दिल्ली में अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला अब शुरुआती कार्यक्रम से एक दिन पहले 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]