नई दिल्ली,25मई 2025 : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ. टीम में कई खिलाड़ियों को जगह मिली. कईयों की लॉटरी लगी. वहीं कुछ श्रेयस अय्यर जैसे भी रहे, जिन्हें मायूसी हाथ लगी. श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में नहीं चुनने के बाद गौतम गंभीर ने अब अपनी इंस्टा स्टोरी में जो शेयर किया है, वो और भी दिलचस्प है. गौतम गंभीर ने कहा कि श्रेयस एकदम सीरियस हो गया. अब इसका क्या मतलब? क्या हम ये समझें कि श्रेयस उनकी नजर में पहले सीरियस नहीं हैं, अब जाकर गंभीर हुए हैं? या फिर ये कि वो ना चुने जाने की मायूसी से गंभीर हैं?
गौतम गंभीर ने इंस्टा स्टोरी में क्या शेयर किया?
गौतम गंभीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में श्रेयस अय्यर को लेकर जो कुछ भी शेयर किया है, उसका टीम इंडिया में उनके चुने जाने और ना चुने जाने से कोई लेना देना नहीं. बल्कि, वो अय्यर का एक विज्ञापन है, जिसे उन्होंने शेयर किया है. हालांकि, उसे शेयर करते हुए जो शब्द गंभीर ने लिखे हैं, वो उन्हीं के हैं.
डींगे हांकते… श्रेयस एकदम सीरियस हो गया- गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने लिखा- श्रेयस एकदम गंभीर यानी सीरियस हो गया, टाटा आईपीएल के टिकट पर डींगे हांकते. गंभीर के ऐसा लिखने के पीछे का उनके टीम इंडिया में नहीं चुने जाने से कुछ भी लेना-देना नहीं है. बल्कि ऐसा उन्होंने उनके उस ऐड पर चुटकी लेते हुए लिखा है, जिसके वीडियो गंभीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किए हैं.
टेस्ट टीम में इसलिए नहीं हुआ सेलेक्शन
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर के नहीं चुने जाने के चलते काफी सवाल उठे. उंगलियां गौतम गंभीर की तरफ भी तनी है कि क्या वो अय्यर को पसंद नहीं करते? श्रेयस अय्यर के चुने जाने की मांग इसलिए भी ज्यादा थी क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रेड ब़ॉल से काफी अच्छा परफॉर्म किया था. हालांकि, उनके नहीं चुने जाने पर गंभीर का तो कोई सीधे-सीधे बयान नहीं आया. मगर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जरूर कह दिया की मौजूदा कॉम्बिनेशन में वो भारतीय टेस्ट टीम में फिट नहीं बैठते.