Bank Holidays in October 2023 : अक्टूबर में सिर्फ 14 दिन खुलेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट…

Bank Holidays in October 2023: सितंबर माह के सिर्फ 11 दिन शेष बचे हैं.  जिनमें 1 रविवार व दो शनिवार भी शामिल  है. आपको बता दें कि अक्टूबर में सितंबर से भी ज्यादा दिन बैंक की छुट्टी रहने वाली है. 5 रविवार व दो शनिवार को लगाकर कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. यदि आपने भी अक्टूबर में कोई काम प्लान किया है, तो उसे छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही संपादित करने की योजना बनाए. अन्यता फंस सकता है. हालांकि आजकल बैंक संबंधि ज्यादातर काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम होते हैं जिन्हें बिना बैंक जाए नहीं  किया जा सकता है. 


आपको बता दें कि बैंक संबंधी छुट्टी राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती है. इसलिए कुछ ही ऐसी छुट्टियां होती हैं. जिनमें पूरे देश में बैंक बंद रहते है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले महीने में कुल 16 दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. आपको बता दें कि अक्टूबर माह में 5 रविवार पड़ रहे हैं. इसके साथ ही दूसरे व चौथे शनिवार की बैंक में छुट्टी होती है यानी ये 7 छुट्टी तो पूरे देश में तय हैं.  इसके अलावा 9 छुट्टियां और हैं, जिन्हें राज्य के हिसाब से निर्धारित किया गया है. आइये देखते हैं छुट्टियों की लिस्ट. 

अक्टूबर 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक


2 अक्टूबर 2023, सोमवार, महात्मा गांधी जयंती 
14 अक्टूबर 2023, शनिवार, महालया 
18 अक्टूबर 2023, बुधवार, कटि बिहु
21 अक्टूबर 2023, शनिवार, दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) 
23 अक्टूबर 2023, सोमवार, दशहरा (महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी
24 अक्टूबर 2023, मंगलवार, दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा 
25 अक्टूबर 2023, बुधवार, दुर्गा पूजा (दसईं) 
26 अक्टूबर 2023, गुरुवार, दुर्गा पूजा (दसईं)/परिग्रहण दिवस 
27 अक्टूबर 2023, शुक्रवार, दुर्गा पूजा (दसईं)
28 अक्टूबर 2023, शनिवार, लक्ष्मी पूजा
31 अक्टूबर 2023, मंगलवार, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]