Vedant Samachar

BREAKING NEWS : दिल्ली के ई-चार्जिंग स्टेशन में लगी भीषण आग, चार लोग गंभीर रूप से झुलस, दो की मौत…

Vedant samachar
1 Min Read

नई दिल्ली,25मई 2025: रविवार सुबह दिल्ली के शाहदरा में मोती राम रोड पर राम मंदिर के पास एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6:40 बजे दमकल विभाग को आग की सूचना मिली। 400 वर्ग गज के टिन शेड में बने चार्जिंग स्टेशन में आग फैल गई थी। मौके पर दो जले हुए शव बरामद किए गए। पिछले सप्ताह भी शाहदरा के फर्श बाजार में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग लगने से एक महिला की मौत और पांच लोग घायल हो गए थे।

इसी बीच, बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर में रविवार तड़के एक कपड़ा फैक्टरी में आग लग गई। सुबह 5:25 बजे सूचना मिलने पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग के कारणों की जांच जारी है।

Share This Article