कोलवासरी के पास रोड किनारे 4 जुआडियो से 10200 एवं 52 पत्ती ताश को पुलिस ने किया जप्त

बिलासपुर, 19 सितंबर । ग्राम फरहदा कोलवासरी के पास रोड किनारे आम जगह 04 जुआडियो से 10200 एवं 52 पत्ती ताश को सीपत पुलिस ने किया जप्त ।

1-दीपक कश्यप पिता स्वर्गीय श्री राम कश्यप निवासी देवरी खुर्द थाना तोरवा 02 विनोद कुमार साहू पिता राम सुंदर साहू ग्राम मटियारी थाना सीपत 03 कुमार राठौर पिता शिवकुमार राठौर निवासी गतौरा थाना मस्तूरी 04 कृष्ण कुमार चंद्राकर पिता चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर निवासी गतौरा थाना मस्तूरी

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.09.2023 को जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि सूचना मिली कि ग्राम फरहदा कोलवासरी के पास रोड किनारे आम जगह मेन रोड पर हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी.डी. लहरे एस.जे.पी.यु. बिलासपुर को देने पश्चात दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम बनाकर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया मौके पर दीपक कश्यप पिता स्वर्गीय श्री राम कश्यप निवासी देवरी खुर्द थाना तोरवा 02 विनोद कुमार साहू पिता राम सुंदर साहू ग्राम मटियारी थाना सीपत 03 कुमार राठौर पिता शिवकुमार राठौर निवासी गतौरा थाना मस्तूरी 04 कृष्ण कुमार चंद्राकर पिता चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर निवासी गतौरा थाना मस्तूरी, जिसके पास से 10200 रुपए एवं 52 पत्ती ताश वह एक सफेद बोरी फट्टी मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर आरोपी के विरूद्ध थाना सीपत में अपराध क्र. 570 / 23, धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया जाकर आरोपी को आज दिनॉक 18.09.2023 को थाना से जमात मुचलका पर छोड़ा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक 195 उमाशंकर राठौर आर.चंद्रप्रकाश भारद्वाज प्रदीप सोनी विनोद केवट का विशेष भुमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]