विश्व ओज़ोन दिवस व हिन्दी दिवस पर अदाणी फाउंडेशन ने आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम, 400 से अधिक छात्र हुए शामिल

रायगढ़, 16 सितंबर 2023 I जिले के तमनार व पुसौर विकासखंड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट उत्थान के तहत विश्व ओजोन दिवस तथा हिन्दी दिवस मनाया गया। शनिवार को विश्व ओज़ोन दिवस के मौके पर गारे पेलमा- II व III कोयला खदान के सामाजिक सहकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा तमनार तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिलुपारा व माध्यमिक शाला सरईटोला में छात्र छात्राओं के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं गत बुधवार को पुसौर विकासखंड में अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायगढ़ के सीएसआर मद् के तहत शासकीय शाला जेवरीडीह, बड़े भंडार, काठली एवं सूपा में हिन्दी दिवस पर कई कार्यक्रम किए गए। उपरोक्त दोनों ही दिवसों के समारोह में विभिन्न खेलों सहित मुख्यतः चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, निबंध व पर्यावरण से संबंधित पोस्टर, हिंदी पठान इत्यादि जैसी विभिन्न गतिविधियां में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में ओज़ोन परत की सुरक्षा से पर्यावरण व पृथ्वी को होने वाले लाभ साथ ही अपनी मातृभाषा हिंदी की महत्ता को बताते हुए इसके प्रति सम्मान जागृत करना था।

ओज़ोन व ओज़ोन परत के बारे में :

ओजोन एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला अणु हैजो कि तीन ऑक्सीजन परमाणुओं से बना होता है। इसका रासायनिक सूत्र O3 है। जबकि ओजोन परत ओजोन की उच्च सांद्रता के लिए सामान्य शब्द है जो पृथ्वी की सतह से लगभग 15-30 किमी ऊपर समताप मंडल में पाई जाती है। यह पूरे ग्रह को कवर करता है और सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी-बी (यूवी-बी) विकिरण को अवशोषित करके पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करता है। वहीं अदाणी समूह द्वारा अपने सभी परियोजनाओं में ओज़ोन परत व पर्यावरण के संरक्षण तथा इसके उन्नयन हेतु अपनी प्रतिबद्धता के तहत कई तरह के कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है।

उक्त कार्यक्रमों में अदाणी इन्टरप्राइजेस के चीफ आफ क्लस्टर मुकेश कुमार, माइंस हेड बिपिन कुमार सिंह, एनवायरमेन्ट डिपार्टमेन्ट के हेड महेन्द्र कुमार घृतलहरे, हार्टिकल्चर डिपार्टमेन्ट से राजेश शर्मा व समस्त सीएसआर टीम तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिलूपारा की संस्था प्रमुख मति इलिसबा लकड़ा व माध्यमिक शाला सरईटोला की संस्था प्रमुख मति निशा राठिया सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस दौरान मुकेश कुमार तथा विपिन कुमार ने अपने उद्बोधनों के दौरान विद्यार्थियों को ओजोन लेयर के महत्व तथा संरक्षण के बारे में बताया तथा ओजोन से होने वाले लाभ व हानियों के बारे में बताते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने की बात कही।

अदाणी पॉवर लिमिटेड के पुसौर ब्लॉक के कार्यक्रम में उपेन्द्र नेगी-मिडिल स्कूल, काठली, दशरथी जांगड़े – हेड मास्टर, जेवरीडीह एवं संकुल समन्वयक बड़े भंडार संकुल, पदम लोचन पटेल – हेड मास्टर मिडल स्कूल, सूपा एवं लीलाधर सिदार – हेड मास्टर मिडल स्कूल, बड़े भंडार, सेट कुमार सिदार-हेड मास्टर प्राइमरी स्कूल, सरवानी सहित उत्थान सहायक मनबोध पटेल, मिडिल स्कूल, सुपा, अजय कुमार कुर्रे- मिडिल स्कूल, काठली, मधुनंदन भारद्वाज – मिडल स्कूल सुपा तथा चंद्रमणि चौहान – प्राइमरी स्कूल, सरवानी शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में में सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। अदाणी फाउंडेशन, रायगढ़ जिले के पुसौर और तमनार विकासखंड में सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है। वहीं गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को नवोदय व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग का संचालन भी कर  रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]