बोईदा रासेयो व पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति व यातायात नियमो के बारे में दी गई जानकारी


कोरबा, 16 सितम्बर I शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के राष्ट्रीय सेवा इकाई व पुलिस विभाग द्वारा किया गया नशा मुक्ति व यातायात नियम के जानकारी हेतु आयोजन जिसमें थाना प्रभारी हरदी बाजार नितिन उपाध्याय व सहयोगी उपस्थित रहे श्री उपाध्याय द्वारा नशा के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि नशा शरीर,घर का व पूरे समाज का नाश कर देता है जिससे व्यक्ति शारीरिक अक्षमता प्रदर्शित करते हुए अपने शरीर का महत्वपूर्ण अंगों को खो देता है एवं धूम्रपान मद्यपान एवं समस्त नशाओं से दूर रहकर ही एक बेहतर जिंदगी जिया जा सकता हैI

समस्त स्वयंसेवक व छात्र-छात्राओं को नशा से दूर रहने समझाइश दिया गया के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने सभी स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों को अपील किया गया एवं पुलिस विभाग द्वारा हर संभव सहयोग मार्गदर्शन हेतु मदद पहुंचाने की बात कही गई वही दूसरा विषय यातायात नियम को जानकर समझकर वाहन चलाने की उम्र व सभी नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की बात कही गई जिसे स्वयं सुरक्षित रहकर अन्यों को भी सुरक्षित रखना हम सभी का परम कर्तव्य है कहा गया साथी स्वयंसेवकों द्वारा जिज्ञासा रूपी प्रश्नों का भी सकारात्मक उत्तर दिया गया I

जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय संरक्षक व प्राचार्य लखन लाल बंजारे,कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक,देवी दयाल सिंह,वीरेंद्र कुर्रे,छाया रानी कुर्रे,निहारिका इमामुल,परमेश्वर राम मराठा,श्यामा मरावी,किरण जांगड़े के साथ स्वयंसेवक वीरेंद्र यादव,सौरभ,लकेश्वर श्रीवास, साहिल नायक,तुलसी पटेल,टीसा मरावी,भूमिका पटेल,गिरीश नायक,प्रज्ञा श्रीवास,दिव्या कवर, धनेश्वर, जुगेश, रघुनाथ, केशव,रितेश,महेंद्र,सुनील,प्रतीक्षा गेंदले,अश्वनी कुमार,नरेंद्र,भूपेश, सरस्वती पटेल,रितु पटेल,रजनी पटेल, चंदा पटेल,निशा पटेल,तोशिका पटेल,सोना,निर्मला,नंदनी ओग्रे,लव कुमार,कृष्णा,विवेक, रितेश पटेल,आर्यन श्याम,रितु पटेल,उर्मिला पटेल,निर्मलाओगरे,रजनी पटेल,आकाश पटेल,अनीशा पटेल,पूजा,रितु,खिलेंद्र मरावी,अनामिका, कविता, अनसूया,सुमन, नरेंद्र,किशन,मितेश,चंद्रदेव,प्रशांत,तन्मय पटेल,नुतेश,अमरनाथ, करण,तरुण,आरती पटेल,ममता महिलांगे, मनीषा पटेल,अनुराधा नायक,निशा मरकाम के साथ समस्त छात्र-छात्रा व शिक्षकों के साथ कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया I

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]