राजभाषा पखवाड़े के शुभ अवसर पर महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य में उदघाटन समारोह आयोजित किया

अर्जुन मुखर्जी, कोरबा,15 सितंबर। राजभाषा पखवाड़े के शुभ अवसर पर महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य में उदघाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमे उपस्थित सभी ने सपने विचार ब्यक्त किये सर्वप्रथम माँ सरस्वती के मूर्ति में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया l


इस अवसर पर माननीय कोयला एवं खान मंत्री भारत सरकार प्रल्हाद जोशी का एवं संसदीय, सहकारिता एवं गृह मंत्री भारत सरकार के द्वारा राजभाषा हिन्दी के महत्व और विकास हेतु राष्ट्र के नाम सन्देश को वाचन किया गया l


महाप्रबंधक, एवं अध्यक्ष क्षेत्रीय राजभाषा समिति कुसमुंडा ने अपने उद्बोधन में कहा की हिन्दी भाषा को को भारत के संसदीय समिति की ओर से भारत के आजादी के दो वर्ष बाद 1949 से राज भाषा का दर्जा दिया गया है l


यही वह भाषा है जो पुरे भारत में बहुतायत लोगो द्वारा बोली और समझी जाती है lइस भाषा में हम भारतीयों के भावनाओ, विचारो आचार् विचार को पूर्णत: ब्यक्त करने की क्षमता है l


हम सभी की जिम्मेदारी है की हैं इसे न सिर्फ बोलचाल की भाषा बनाये बल्कि अपने कार्यालयीन कार्यों में भी अधिक से अधिक उपयोग करे lकुसमुंडा क्षेत्र के तीनो क्लब जैसे आदर्श नगर, नेहरू नगर और विकाश नगर क्लब में पुस्तको की लाईब्रेरी बनाई जाएगी यह पूर्ण प्रयास किया जाएगा की किसी भी को सम्मान किया जायेगा तो उन्हें किताबें भेट की जाये l


साथ सभी विभागध्यक्षो द्वारा भी यह बता कही गई की अधिक से अधिक कार्यालयीन कार्य हिन्दी में किया जायेगा

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]