KORBA :हिन्दी भाषा हमारी संस्कृति की धरोहर हैं,:- डॉ. हेमंत सचदेवा

कोरबा,15 सितंबर। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में दिनांक 14.09.2023 से 21.09.2023 तक हिन्दी दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। हिन्दी दिवस सप्ताह के उद्धघाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हेमंत सचदेवा, मुख्य अभियंता (उत्पा.), एवं विशिष्ट अतिथि अंजना कुजुर अति. मुख्य अभियंता (एस.एण्ड पी.) राजेश्वरी रावत अति. मुख्य अभियंता (एस. एंड एस. सी.), भुवनेश्वर पाटले, अति. मुख्य अभियंता (ईंधन प्रबंधन), आशीष श्रीवास्तव, अति. मुख्य अभियंता (टी. एस. एस.), संजीव कंसल, अति. मुख्य अभियंता (संचा एवं संधा.), एवं मालती जोशी, मुख्य रसायनज्ञ के गरिमामय आतिथ्य में सपंन्न हुआ।


इस अवसर पर मुख्य अभियंता, डॉ. सचदेवा एवं अति मुख्य अभियंताओ द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्याअर्पण एवं दीप प्रजव्वलित कर समारोह का २ाुभारंभ किया गया। डॉ. सचदेवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी भाषा हमारी संस्कृति की धरोहर है एवं हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा के रूप में महत्वपूर्ण भी है, हिन्दी दिवस के अवसर पर हमे अपने मातृभाषा के प्रति समर्पित रहना चाहिए। हमे हिन्दी की बढ़ती उपयोगिता को समझना चाहिए ताकि हम अपने विचार को सही ढ़ंग से व्यक्त कर सके। उन्होने कहा सप्ताह भर चलने वाले इस हिन्दी दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में हम सभी को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए एवं हिन्दी भाषा के प्रति सभी को जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है।

हिन्दी दिवस के बारे मे सभी अति मुख्य अभियंताओ ने भी अपने-अपने वक्तव्य रखे। हिन्दी दिवस सप्ताह के दौरान कर्मियों में हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये निबंध, नारा एवं कविता प्रतियोगिता का अयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन नीलम २ार्मा, कार्यपालन अभियंता द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन दिलेश्वर सिंह, प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमलता गुरूपंच, सुहिर्द कुमार डेविड, महिपाल कैवर्त एवं राजकुमार का सहयोग सराहनीय रहा।