Sri Lanka entered in Asia Cup final: पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारत से होगा श्रीलंका का सामना-
भारत पहले ही एशिया कप के फाइनल में अपनी एंट्री कर चुका है। विजेता टीम श्रीलंका का मुकाबला अब 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान ने पारी का आगाज किया।
पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब-
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 9 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 70 गेंदों में 64 रन जोड़े। बाबर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन अब्दुल्ला ने 3 चौकों और छक्कों के साथ अर्धशतक जड़ा।
रिजवान ने जड़ा अर्धशतक-
बाद में मोहम्मद रिजवान ने इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 78 गेंदों में 108 रन जोड़े। रिजवान ने 117.81 के स्ट्राइक रेट से 73 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 86 की दमदार पारी खेली। इफ्तिखार ने भी 47 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान ने जड़े 252 रन-
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 252 रन बनाए। गेंदबाजी में श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 3, प्रमोद मदुशन ने 2, महीश थीक्षाना और दुनिथ वेलाालगे ने 1-1 विकेट लिया।
शतक से चूके कुसल मेंडिस-
253 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 20 रन पर कुसल परेरा के रूप में 17 के निजी स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। टीम के सबसे ज्यादा कुसल मेंडिस ने 87 गेंदों में 104 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 1 छक्के के साथ 91 रन बनाए।
मेंडिस और सदीरा ने की शतकीय साझेदारी-
मेंडिस ने पथुम निसांका के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद मेंडिस ने सदीरा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। सदीरा भी अपने अर्धशतक से चूक गए और 4 चौके लगाकर 48 रन बनाए।
असलंका ने खेली मैच विनिंग पारी-
चरिथ असलंका ने श्रीलंका के मैच विनिंग पारी खेली और 47 गेंदों में 104 के स्ट्राइक रेट के साथ 3 चौके और 1 छक्के के साथ 49 रन बनाकर टीम को अंतिम ओवर में 2 विकेट से जीत दिलाई। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा इफ्तिखार अहमद ने 3,शाहीन अफरीदी ने 2 और शादाब खान ने एक विकेट लिया
[metaslider id="347522"]