ग्वालियर,24 फ़रवरी 2025/ युवक को उसके ही दोस्तों ने 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा। अश्लील वीडियो बनाकर उसके भाई को क्यूआर कोड भेजा और 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस ने रविवार रात दबिश देकर युवक को छुड़ाया और आरोपियों को हिरासत में लिया।
मुरैना के कैलारस का रहने वाला युवक शनिवार को ग्वालियर में कोटेश्वर मंदिर के पास मोबाइल ठीक कराने आया था। यहां उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर बने दोस्त निर्मल राय और जसपाल से हुई। शनिवार रात वह दोस्तों के साथ ही रुका। इसके बाद समीर, युसुफ और एक अन्य युवक भी वहां आ गया।
सभी आरोपियों ने कट्टा अड़ाकर युवक का अश्लील वीडियो शूट कर लिया। उसे ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। जब नकद पैसे नहीं मिले, तो आरोपियों ने पीड़ित के भाई को फोन किया और क्यूआर कोड भेजा। उसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा।
पुलिस ने दबिश देकर युवक को छुड़ाया
पीड़ित के भाई ने तुरंत परिवार को किडनैपिंग के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। कैलारस पुलिस ने ग्वालियर पुलिस से संपर्क किया और लोकेशन ट्रेस की। आरोपियों की लोकेशन ग्वालियर के बहोड़ापुर के कोटेश्वर कॉलोनी में मिली।
रविवार रात करीब 12 बजे पुलिस ने दबिश देकर युवक को सुरक्षित मुक्त कराया और आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस की घेराबंदी के कारण आरोपियों ने पहले ही अपने मोबाइल से न्यूड वीडियो और फोटो डिलीट कर दिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप के बाद सक्रिय हुई पुलिस
शुरुआत में कैलारस और ग्वालियर पुलिस मामले को एक-दूसरे पर टाल रही थी। इसी दौरान एक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए युवक को मुक्त कराया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।