ब्रेकिंग न्यूज़:पंडो जनजाति के लोगों ने कलेक्टर से की गांव में बिजली व्यवस्था की मांग

कोरबा 13 सितंबर। ग्राम पंचायत त्रिशूली के पंडो पारा भुइनडीह व गड़ेरी पारा में बिजली विस्तार न होने को लेकर कलेक्टर के समक्ष विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष उदय पंडो के साथ सैकड़ों लोगों ने मिलकर ज्ञापन देकर बिजली व्यवस्था देने की मांग की है।

रामचन्द्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत त्रिशूली के भुइनडीह पंडो पारा व गड़ेरी पारा में लगभग 100 परिवार विशेष पिछड़ी जनजाति जाति पंडो शुरू से निवासरत हैं।लेकिन आजतक वहां बिजली विस्तार नहीं हुआ है। इससे वहां के लोगों को काफी परेशािनयों का सामना करना पड़ता है।

जंगली इलाका होने के कारण स्थानीय लोगों को हमेशा सांप बिच्छुओं का खतरा भी बना रहता है। पढ़ाई करने वाले बच्चे भी घर पर बिजली के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इन सभी बुनियादी सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए बिजली विस्तार अभिलंब कराने की जरूरत है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]