Vedant Samachar

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में जुनूनी प्रयास: बारिश में भी घर-घर पहुँचे अधिकारी

Vedant samachar
2 Min Read

विकास चौहान, रायगढ़,24 मई (वेदांत समाचार)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की गंभीरता एक बार फिर देखने को मिली। विकासखंड स्तर के अधिकारी चाहे धूप हो या मूसलाधार बारिश, आवास निर्माण की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत देवगढ़ (तमनार) में भारी बारिश के बीच कार्यक्रम अधिकारी श्री पी. किंडो और पंचायत कर्मियों ने हितग्राहियों के घर-घर जाकर आवास निर्माण की समीक्षा की और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।

मौसम की चुनौतियों को दरकिनार करते हुए अधिकारियों ने प्रत्येक हितग्राही से आवास निर्माण की वर्तमान स्थिति, आने वाली समस्याओं और शासन द्वारा प्रदान की जा रही सहायता के बारे में विस्तार से चर्चा की। श्री किंडो ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र परिवार आवास सुविधा से वंचित न रहे। बारिश हमारे काम में बाधक नहीं बन सकती।”

इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और ग्रामीणों को आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय लाभार्थियों ने अधिकारियों के इस जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अब सीधे जरूरतमंदों तक पहुँच रहा है।

छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को समयबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी जमीनी स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। देवगढ़ पंचायत में आज का यह प्रयास इस बात का प्रमाण है कि शासन-प्रशासन की सकारात्मक पहल से ग्रामीणों के सपनों को पंख लग रहे हैं।

Share This Article