करतला : तरदा कनकी फीडर को अलग करने कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन, 15 दिवस में कार्यवाही नहीं तो करेंगे आंदोलन

कोरबा/करतला, 11 सितंबर । ग्रामीणों ने तरदा कनकी फीडर को अलग करने कार्यपालन अभियंता को सौंपा ज्ञापन। 15 दिवस में कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

ग्राम तरदा व कनकी के ग्रामीणों ने आज कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग कोरबा को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि क्षेत्र के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से विद्युत समस्या से गुजर रहे हैं। विद्युत विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी यहाँ की विद्युत व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। तरदा कनकी फीडर को विद्युत सप्लाई करते लगभग 40 वर्ष हो चुके हैं जो कि अब अत्यधिक जर्जर हो चुका है। स्थिति यह है कि प्रतिदिन लगभग 5 से 6 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहती है। ग्रामीणों द्वारा इसका त्वरित निराकरण करते हुए तरदा कनकी फीडर को अलग करने की मांग की गई है।

तरदा कनकी के ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंप कर कहा गया है कि अगर 15 दिवस के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो कोरबा बिलासपुर मार्ग पर आंदोलन किया जाएगा।