IND vs PAK: विराट कोहली से कोलंबो में लगातार चौथे शतक की उम्मीद, पिछली तीन पारियों में किया है कमाल

नईदिल्ली I एशिया कप 2023 में आज सुपर-4 चरण में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मुकाबला दोबारा वहीं से शुरू होगा, जहां कल खत्म हुआ था. रविवार (10 सितंबर) को खेले जाने वाले इस मैच में बारिश ने बाधा डाली, जिसकी वजह से मैच पूरा नहीं हो सका और रिजर्व डे (सोमवार) पर टाल दिया गया. वहीं इस मुकाबले में फैंस भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली से एक और शतक की उम्मीद लगा रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जा रहा है और कोलंबो में विराट कोहली ने पिछली तीन पारियों में शतक लगाए हैं. ऐसे में फैंस आज एक बार फिर किंग कोहली से शतक की उम्मीद कर रहे हैं. कोलंबो की पिछली तीन पारियों में कोहली ने 128*, 131 और 111 रन बनाए हैं. 

बारिश के बाद नाबाद लौटे किंग कोहली

रविवार को शुरू हुए भारत-पाक मुकाबले में पाकिस्तान के टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने बारिश आने तक 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए थे. इस दौरान विराट कोहली नाबाद 8 रन बनाकर लौटे. वहीं उनके साथ केएल राहुल 17 रनों पर नाबाद हैं. अगर आज विराट कोहली के बल्ले से शतक निकलता है तो वो उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का 77वां और वनडे का 47वां शतक होगा.

शतक के साथ पूरे हो जाएंगे 13,000 रन 

शतक के साथ कोहली वनडे में 13,000 रन भी पूरे कर लेंगे. अब तक वनडे में वे 12910 रन बना चुके हैं. कोहली वनडे में सबसे तेज़ 13,000 रनों तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. मौजूदा वक़्त में वनडे में सबसे तेज़ 13,000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास मौजूद है. 

अब तक ऐसा रहा वनडे करियर 

गौरतलब है कि विराट कोहली अब तक अपने करयिर में 278 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 267 पारियों में उन्होंने 57.12 की औसत से 12910 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]