BILASPUR CRIME : मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा सरकण्डा पुलिस के हत्थे, भीड़भाड़ वाले इलाके में करता था वाहनों की चोरी



बिलासपुर, 10 सितंबर । जिले की सरकंडा पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। भीड़भाड़ वाले इलाके में वाहनों की चोरी करता था। पुलिस टीम के द्वारा भाठापारा बलौदाबाजार से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 10 नग मोटर सायकल जुमला किमती 5,00,000/- रू. किया गया जप्त |
नाम आरोपी :- राहुल देवदास पिता सुनील देवदास उम्र 20 वर्ष निवासी चिंगराजपारा शिव मंदिर के पीछे
थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग. ।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़
हेतु थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकण्डा से एक टीम तैयार कर पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिला कि चिंगराजपारा क्षेत्र में रहने वाला राहुल देवदास नामक व्यक्ति बलौदाबाजार भाठापारा रेल्वे स्टेशन के पास
मो.सा. क. CG 10 P 0712 में घूम रहा है, और मोटर सायकल बिकी करने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है जो
चोरी का मोटर सायकल होना प्रतीत होता है, उक्त सूचना के आधार पर मोटर सायकल के संबंध में थाना
सरकण्डा के रिकार्ड के अवलोकन पर प्रार्थी जगमोहन यादव पिता स्व. मदनलाल 38 वर्ष साकिन गणेश चौक चिंगराजपारा सरकण्डा का चोरी का मोटर सायकल होना एवं उक्त मोटर सायकल चोरी के संबंध में अपराध क्रमांक 1161 / 2023 धारा 379 भादवि दर्ज कराना पाये जाने से मुखबीर सूचना तस्दीक पर तत्काल टीम भाठापारा रवाना किया गया, जहां पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास घेराबंदी कर राहुल देवदास को पकड़कर पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार करते हुये बिलासपुर शहर के अलग-अलग भीड़भाड़ वाले इलाकों से अन्य मोटर सायकल चोरी करना एवं चिंगराजपारा के अलग-अलग जगहों में झाड़ी – झुरमुट में मोटर सायकल को छिपाकर रखना बताया ।


आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी गये मोटर सायकल क्रमांक CG 10P 0712 को बरामद कर भाठापारा
से बिलासपुर लाया गया एवं आरोपी के बताये अनुसार उसके निशानदेही पर सरकण्डा क्षेत्र के अलग-अलग झाड़ियों से 02 स्कूटी, 08 मोटर सायकल सहित कुल 10 नग वाहन जिनकी कुल कीमत करीब 5,00,000 रू. को बरामद किया गया एवं आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, सउनि रमेश ध्रुव, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक मनोज बघेल, मिथलेश सोनी, संजीव जांगड़े, विवेक राय, राकेश यादव, रवि यादव, रितेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा।