जांजगीर : गणेश उत्सव शांति पूर्ण मनाए जाने के संबंध में समितियों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में ली गई मीटिंग, दिए गए ये निर्देश…

जांजगीर , 10 सितंबर । पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में कल शनिवार को जांजगीर, नैला, चांपा गणेश समितियों के सदस्यों का मीटिंग आहूत की गई, समिति के सदस्यों को गणेश पंडाल को आम रोड में नही लगाने, तथा समय सीमा पर ध्वनि यंत्रों/डीजे/लाउड स्पीकर बजाने के संबंध में चर्चा कर समिति के सदस्यों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल माननीय छ.ग. उच्च न्यायालय के दिए गए निर्देशो का पालन करने हेतु निर्देश किया गया।

उपरोक्त मीटिंग में अनिल सोनी अति पुलिस अधीक्षक, गुड्डू लाल जगत अपर कलेक्टर जांजगीर, ज्ञानेंद्र सिंह एसडीएम जांजगीर , नीर निधि नंदेहा एस डी एम चांपा, बजरंग साहू तहसीलदार जांजगीर, प्रशांत गुप्ता तहसीलदार चांपा, प्रहलाद पाण्डेय सीएमओ चांपा , निरी मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा तथा गणेश समिति के सदस्य जांजगीर, नैला, चांपा का उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]