Vedant Samachar

विकसित भारत के लक्ष्य की ओर छत्तीसगढ़ का संकल्प: नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Vedant samachar
1 Min Read
Oplus_16777216

रायपुर,24 मई (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री साय राज्य के विकास रोडमैप, नक्सलवाद के अंत और नई औद्योगिक नीति को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करेंगे।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि विकसित भारत के प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुरूप, हमारा उद्देश्य “विकसित छत्तीसगढ़” की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर और अन्य क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। नक्सलवाद की समस्या पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब यह समाप्ति की ओर है, क्योंकि सरकार ने सुरक्षा के साथ-साथ विकास को प्राथमिकता दी है।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि वह बैठक में राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी प्रकाश डालेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

Share This Article