डाक विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं डाक कम्युनिटीडेवलपमेंट प्रोग्राम (DCDP) का ग्राम पंचायत दानसरा में सफल आयोजन

भारतीय डाक विभाग चीफ पोस्ट मास्टर महोदया श्रीमती वीणा आर. श्रीनिवास रायपुर और अधीक्षक डाकघर रायगढ़ संभाग श्री नरेन्द्र कुमार राजपाल की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 06 सितंबर 2023, बुधवार को ग्राम पंचायत दानसरा, जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ में डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम (DCDP) का सफल आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत दानसरा के सरपंच चंद्र कुमार साहू, सरपंच प्रतिनिधि, उपसरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे ,डाक विभाग की ओर से सहायक अधीक्षक रायगढ़ उपसंभाग सी एल पटेल, उपसंभागीय निरीक्षक रायगढ़ उपसंभाग मोहम्मद नियाजुद्दीन, आईपीपीबी रायगढ़ ब्रांच मैनेजर श्री अभिषेक भूषण एवं
अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे |

उक्त कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं में 6 ग्रुप एक्सीडेंटल गार्ड (GAG) , 4 प्रीमियम खाता
(SBPRM), 4 डाकघर बचत खाता (POSB), 15 RD, 2 महिला सम्मान खाता ( MSSC), 2 सुकन्या खाता (SSA), 4 RPLI पॉलिसी कुल 860000 बीमा राशि के प्राप्त हुए । साथ ही 2 आधार एनरोलमेंट एवं 5 आधार अपडेशन किया गया । कल दिनांक 07.09.2023 को पुनः आधार का कार्य दानसरा स्कूल प्रांगण में किया जावेगा । ग्रामीणों की तत्परता और रुचि को देखते हुए निकट भविष्य में और अधिक POSB खाते, आधार, GAG, GTL और RPLI के व्यवसाय किया जायेगा

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]