छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 450 खिलाड़ियों का चयन

बीजापुर,07 सितम्बर । तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 4 से 6 सितम्बर तक बीजापुर के मिनी स्टेडियम में हुआ। जिसका समापन 6 सितम्बर को हुआ। समापन समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष बीजापुर बेनहुर रावतिया एवं कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने सभी विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर पुरस्कार वितरण किया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को पुर्नजीवित करने के उददेश्य से छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष पहल पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के हजारों खिलाड़ियों के उत्साहपूर्वक विभिन्न स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लिए और राजीव युवा मितान क्लब का विशेष सहयोग एवं योगदान उक्त प्रतियोगिता में रहा।

क्लब स्तर, जोन स्तर एवं विकासखंड तथा नगरीय-निकाय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के उपरांत चयनित खिलाड़ियों ने 16 विभिन्न प्रकार के पारंपरिक खेलों  में भाग लिया। जिसमें से 450 खिलाड़ी जो कि प्रथम स्थान पर विजेता रहे जिन्हें 13 एवं 14 सितम्बर को आयोजित होने वाले संभाग स्तर की प्रतियोगिता के लिए अंतिम रुप से चयनित किया गया। खेल के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, जिला खेल अधिकारी दिलीप उइके सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी, खेल प्रशिक्षक, शिक्षक, खिलाड़ी एवं नागरिक उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]