बिलाईगढ़ । जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 146 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको को उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया हैं। बता दें की वर्तमान में राज्य में एस्मा एक्ट लागू किया गया है।
गौरतलब 21 अगस्त से जिलें में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स सहित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक राज्य शासन से अपनी मांगों को पूर्ण कराने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर से पत्र जारी कर 26 अगस्त को कार्यालयीन समय 5:30 बजे तक हड़ताल से वापस होकर अपने पदीय कर्तव्यों पर उपस्थित होने सम्बन्धित व्यक्तिगत नोटिस जारी किया गया था।
बावजूद सभी स्वास्थ्य अधिकारी,कर्मचारी अपने कार्य पर नहीं आए। जिसके बाद 5 सितंबर को 146 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला-पुरुष कर्मचारियों की बर्खास्तगी कार्यवाही की गई हैं। हड़ताल पर गये स्टॉफ नर्स पर कार्यवाही हेतु संचालक संभाग बिलासपुर एवं चिकित्सा अधिकारियों पर कार्यवाही हेतु संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ छत्तीसगढ़ नवा रायपुर को सूची भेजी गई हैं।
[metaslider id="347522"]