गुरु बालक दास जी की 222वीं जयंती दिव्या ज्योति छात्रावास में उल्लास से मनाया गया : मनीराम जांगड़े

कोरबा, 6 सितम्बर I परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के MP3 पुत्र गुरु बालक दास जी की 222 वी जयंती अखिल भारतीय सतनामी व कल्याण समिति द्वारा हरसोला से मनाया गया है प्लीज भेज दिव्या ज्योति छात्रावास सिंगापुर में रहकर अध्यापन कर रहे मूकबधिर एवं दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं सहित समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व अतिथि द्वारा उल्लास से मनाया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में गुरु बालक दास जी की छायाचित्र पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्रीकांत कशेर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं अतिथि शिक्षक तिथि के रूप में मनीराम जांगड़े रहे I

कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक परियोजना अधिकारी शिक्षा विभाग एच आर मिरेंद्र ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सतनामी समाज के श्रीमती मीनाक्षी राजमँहल जेपी कोसले रवि खुटे गोपाल कुर्रे सुरेश धारी जयकुमार लहरे विशाल राम जनाजा दिनेश कुर्रे थे मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने उक्त कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस छात्रावास में रहकर जो छात्र पठान-पाटन का कार्य कर रहे हैं वह बहुत ही प्रशंसनी है क्योंकि वर्तमान में देखा जा रहा है कि अन्य छात्र-छात्रा है शारीरिक दृष्टिकोण से परिपूर्ण एवं परिवार से संपन्न होने के बावजूद भी अपनी उज्जवल भविष्य को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं लेकिन यहां के बच्चे बहुत ही प्यार और संघर्षशील नजर आ रहे हैं हम सभी उक्त छात्रावास में रहकर अध्यापन कार्य कर रहे आप सभी छात्र-छात्राओं से गुरु बालक दास जी से कामना करते हैं कि आप सभी पढ़ लिखकर ऊंची सी ऊंची पदों पर पहुंचे एवं इस संस्था एवं अपनी माता-पिता व गुरु जनों का नाम रोशन करें आप सभी कभी भी अपने आप को कमजोर ना समझे क्योंकि आप लोग बहुत ही अच्छे सुंदर एवं आज्ञाकारी छात्र छात्राएं हैं I

कार्यक्रम के अंत में अविशिष्ट तिथि मनीराम जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस संस्था में हमारे सतनामी समाज के सभी गुरु जनों का जन्मदिन बहुतउल्लास से मनाया जाता है जिसमें विद्यालय के संचालक सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षाओं का बहुत ही सराहनीय योगदान रहता है मैं इस संस्था में आकर भावनात्मक दृष्टिकोण से इस विद्यालय में और अच्छा से अच्छा कार्यक्रम आयोजित करने का सदैव प्रयत्न सील रहता हूं कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी में सर्वश्री रामकुमार माथुर कृष्ण कुमार महिलाएं राजेश आदि धर्म कुमार संडे एवं विद्यालय के शिक्षिका श्रीमती जानकी यादव वह गौराहा मैडम सहीत सभी का सराहनीय योगदान रहा I

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्रीकांत कशेर जी के द्वारा अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति जो की कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे उनके द्वारा संस्था में बनवाई गई सतनाम प्रसादी खीर पुडी़ का वितरण उनके शुभ हाथों से हुआ