एक देश- एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के घर पहली बैठक शुरू

नई दिल्ली। एक देश एक चुनाव को लेकर कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में उनके घर समिति की पहली बैठक शुरू हो गई है।

बैठक में हिस्सा लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य सदस्य पहुंच रहे हैं। इस समिति में गुलाम नबी आजाद, वित्त एनके सिंह, वकील हरीश साल्वे, सुभाष सी कश्यप और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल हैं। समिति में विशेष सदस्य केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी उनके घर पहुंच गए हैं।

यह समिति आज देश में एक साथ चुनाव कराने को लेकर चर्चा करेगी। माना जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र से पहले एक देश एक कानून के लिए समिति अपनी रिपोर्ट सौप सकती है। जिसे विशेष सत्र में पेश किया जा सकता है। इस समिति में सदस्य के रूप में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम शामिल किया गया था। लेकिन बाद में उन्होंने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया।