भिलाई,05 सितम्बर । महिलाओं को समर्पित तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन स्मृति नगर में किया गया। इसमें निर्णायक और अतिथि के रूप में आदर्श कौरा, प्रणोती गजभिये, मिसेस इण्डीया 2023 कंचन गुप्ता को आमंत्रित किया गया था। इस टीसीक्यू तीज प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ मनोरंजक गेम्स भाग लिये।
स्मृति नगर में आयोजित टीसीक्यू तीज क्वीन में सभी महिलाओं ने आकर्षक सोलह श्रृंगार कर रखा था। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण तीज क्वीन का खिताब कमल सैनी को मिला और फस्ट रनर अप अंजु पाटिल रहीं। इसके अलावा बेस्ट स्माइल एण्ड वॉक नमिता भारद्वाज, बेस्ट ड्रेस अप प्रेरणा पटेल व बेस्ट हेयर स्टाइल सिमरन बेदी को मिला।
कल्पना स्वामी को ट्रेडिशनल ड्रेस का बेस्ट प्राइज दिया गया जबकि मॉडर्न तीज ड्रेस का पुरस्कार सरीता को दिया गया। सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में नमिता भारद्वाज बाजी मारी। टीसीक्यू की ऑनर नताशा दुआ द्वारा सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। सज्या बुटिक की ओर से वीनर और रनरअप को गिफ्ट हैम्पर दिए गए।
[metaslider id="347522"]