मुंबई : विपुल अमृतलाल शाह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर में से एक हैं। उन्होंने कई ऐसी यादगार फिल्में दी हैं जो आज भी दर्शकों के दिलों में ज़िंदा हैं। अपने शानदार विज़न के साथ उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। अब विपुल अमृतलाल शाह एक और दमदार प्रोजेक्ट ‘गवर्नर’ प्रोड्यूस करने जा रहे हैं, जिसमें लीड रोल में होंगे शानदार एक्टर मनोज बाजपेयी। ये फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर होगी, जो दर्शकों को बांधकर रखेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गवर्नर’ की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही है, जो शाह के शानदार करियर में एक और दिलचस्प पड़ाव जोड़ने वाली है।
चिन्मय मांडलेकर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘गवर्नर’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं विपुल अमृतलाल शाह, और उनके साथ को-प्रोड्यूसर हैं आशिन ए. शाह। ये फिल्म एक राज्य के पूर्व गवर्नर की असली ज़िंदगी से प्रेरित बताई जा रही है। खास बात ये है कि ये मनोज बाजपेयी और विपुल अमृतलाल शाह की पहली कोलैबरेशन होने जा रही है।
फिल्म को अभी तक काफी सीक्रेट रखा गया है। एक अंदरूनी सूत्र के मुताबिक, “ये कहानी एक ऐसे पूर्व गवर्नर की ज़िंदगी पर आधारित है जिनका पिछले साल निधन हो गया था।” फिलहाल लीगल डॉक्युमेंटेशन का काम चल रहा है, इसलिए मेकर्स अभी इस पर खुलकर बात नहीं कर रहे। मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर चिन्मय मांडलेकर अगस्त से शूटिंग शुरू करेंगे, जो मुंबई समेत तीन शहरों में 40 दिनों तक चलेगी।
शाह, जो कई सराहे गए प्रोजेक्ट्स बना चुके हैं, ‘गवर्नर’ का आइडिया खुद लेकर आए थे। इसके बाद उन्होंने सुवेंदु भट्टाचार्य, सौरभ भारत और रवि असरानी को स्क्रिप्ट लिखने के लिए जोड़ा। विपुल अमृतलाल शाह और मनोज बाजपेयी की ये पहली जोड़ी है, जिसे लेकर फैंस में पहले से ही काफी एक्साइटमेंट है। एक तरफ शाह की तीखी स्टोरीटेलिंग, दूसरी तरफ बाजपेयी की दमदार एक्टिंग के कॉम्बिनेशन की वजह से ‘गवर्नर’ को लेकर उम्मीदें काफी ऊंची हैं।
‘गवर्नर’ के अलावा विपुल अमृतलाल शाह अपने अगले डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट ‘हिसाब’ की भी तैयारी में जुटे हैं। यह एक जबरदस्त हाइस्ट थ्रिलर है, जिसमें जयदीप अहलावत और शेफाली शाह लीड रोल में नजर आएंगे। सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म हाई-स्टेक्स ड्रामा और इंटेंस परफॉर्मेंस से भरपूर होगी। ‘हिसाब’ 2025 के दूसरे हिस्से में रिलीज़ होने की उम्मीद है और यह शाह की दमदार कहानियों की लिस्ट में एक और पावरफुल एडिशन साबित हो सकती है।