मनेंद्रगढ़, 04 सितंबर । क्षेत्र में हाथी ने एक महिला की जान ले ली. महिला अपने पति के साथ रात को खेत में ही सो रही थी इसी दौरान हाथी ने महिला को कुचल दिया.
जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खड़गवां वन क्षेत्र के अंतर्गत जरौंधा गांव में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात की घटना है. राजकुमारी और उसका पति वीरन सिंह गांव में अपने खेत के पास सो रहे थे. इसी दौरान हाथी वहां पहुंचा. हाथी ने पहले फसल को नष्ट किया. इस दौरान जब पति पत्नी उसे खदेड़ने लगे तो हाथी बेकाबू हो गया और उनपर हमला करने लगा. पति वीरन सिंह ने तो किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकिन उसकी पत्नी राजकुमारी हाथी के हमले से खुद को नहीं बचा सकी. हाथी ने बुरी तरह महिला को कुचल दिया. महिला की उम्र 55 साल है.
हाथी से महिला की मौत की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वन कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 25000 रुपये दिए गए. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बाकी मुआवजा राशि 5.75 लाख रुपये जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पीड़ित परिवार को दिया जाएगा
[metaslider id="347522"]