रायपुर I छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक कल होगी। बैठक में 90 विधानसभा के लिए दावेदारों की सूची तैयार की जाएगी। पीसीसी के पास दावेदारों की सूची पहुंची है। तीन–तीन दावेदारों के नामों का पैनल तैयार होगा। बैठक के बाद 6 सितंबर को कांग्रेस सूची जारी होगी। इस बात की जानकारी कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने दी है।
सुशील आनंद शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई है। समिति के सदस्य विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेंगे। उन्हेंने ये भी बताया कि आज जिन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी उनकी सूची 6 सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मदवारों की सूची पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल सूची में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम विधानसभा सीटों के साथ दिया गया है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि ये नाम फाइनल हैं। अब किन नामों पर पार्टी मुहर लगाती है ये तो 6 तारीख को साफ हो ही जाएगा।
[metaslider id="347522"]