IND vs PAK Live: शाहीन अफरीदी का कहर, रोहित के बाद कोहली को किया बोल्ड, भारत 27/2

कैंडी (श्रीलंका)। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। टीम ने 6.3 ओवर में दो विकेट पर 27 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। विराट कोहली 7 बॉल पर चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने बोल्ड कर दिया। शाहीन ने पिछले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (22 बॉल पर 11 रन) को भी बोल्ड किया।

बारिश के तुरंत बाद भारत को बड़ा झटका लगा है। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने इनस्विंग गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। यह ठीक वैसी ही गेंद थी जैसा उन्होंने 2021 टी20 विश्व कप के दौरान रोहित को फेंकी थी और उन्हें आउट किया था। रोहित 22 गेंदों में 11 रन बना सके।

एशिया कप के तीसरे मुकाबले में शनिवार (दो सितंबर) को भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती है। दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। ग्रुप-ए में भारत का इस संस्करण में यह पहला मैच है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मैच खेल रही। उसने पहले मुकाबले में नेपाल को हराया था। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।पहली पारी के 4.2 ओवर के बाद ही तेज बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया था। पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया था। आज भारी बारिश की संभावना जताई गई थी।

फोटोज में देखिए भारत-पाकिस्तान मुकाबला

टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तान।

टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तान।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।

मुकाबले से पहले वॉर्मअप करते भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली।

मुकाबले से पहले वॉर्मअप करते भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली।

दोपहर में 2 बजे बारिश बंद हुई और कवर हटा दिए गए।

दोपहर में 2 बजे बारिश बंद हुई और कवर हटा दिए गए।

दोपहर में बूंदाबांदी के कारण पिच को कवर किया गया था। यहां पल्लेकेले में सुबह बारिश हुई थी।

दोपहर में बूंदाबांदी के कारण पिच को कवर किया गया था। यहां पल्लेकेले में सुबह बारिश हुई थी।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, 3 पेसर्स, 2 स्पिनर्स के साथ उतरे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 3 पेसर्स, 2 स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला लिया। टीम में मोहम्मद शमी की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका मिला है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

4 साल बाद वनडे में आमने-सामने दोनों टीमें
पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को हरा चुकी है, जबकि यह भारतीय टीम का पहला मुकाबला है। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में 4 साल के बाद खेल रही हैं। इनकी आखिरी भिड़ंत 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी।