Vedant Samachar

CG NEWS:कोटागांव और नगर पंचायत गुण्डरदेही में आयोजित समाधान शिविर में हितग्राहियों को मिली सौगात

Vedant samachar
5 Min Read

कोटागांव कलस्टर के 3426 एवं नगर पंचायत गुण्डरदेही में 1146 आवेदनों का किया गया निराकरण

बालोद,23मई 2025(वेदांत समाचार) । सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कोटागांव और नगर पंचायत गुण्डरदेही में आयोजित समाधान शिविर के दोनांे कलस्टर में शामिल वार्डवासी एवं ग्राम पंचायत के लोगों के लिए सौगातों भरा रहा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के अलावा आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए सुशासन तिहार के अंतर्गत बालोद जिले में समाधान शिविर जिले के अलग अलग स्थानों में निरंतर आयोजित की जारी है। इसी कड़ी में आज डौण्डी विकासखण्ड के स्कूल मैदान कोटागांव में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम कोटागांव के अलावा ग्राम आडेझर, सल्हाईटोला, खैरवाही, कामता, कुमुड़कट्टा, नलकसा, कोपेडेरा, चिखली, साल्हे, धोतिमटोला, नर्राटोला के निवासी शामिल हुए। इसी प्रकार नगर पंचायत गुण्डरदेही के समस्त वार्ड वासी समाधान शिविर में शामिल हुए। सुशासन तिहार के अवसर पर डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कोटागांव में आयोजित समाधान शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष मुकेश कौड़ो, उपाध्यक्ष भोलाराम नेताम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजीव मानकर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि चंद्रलेखा पायला, जनपद सदस्य शिवगिरी चुरेन्द्र, साधना सोरी, रत्ना हिरवानी, कुलदीप साहू, ग्राम पंचायत कोटागांव के सरपंच श्रीमती अर्चना मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम नूतन कंवर, तहसीलदार देवेन्द्र नेताम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीडी मण्डले सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसी तरह नगर पंचायत गुण्डरदेही के शिविर में विधायक कुंवर सिंह निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन, पूर्व विधायक वीरेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष विजय सोनकर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा नगरवासी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के कोटागांव कलस्टर में शामिल 11 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए 3426 एवं नगर पंचायत गुण्डरदेही के समस्त वार्ड के लोगों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 1146 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। आज जिले के शिविरों में हितग्राहियों को सुशासन तिहार के दौरान बनाए गए उनका राशन कार्ड, श्रम कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा उन्नत किस्म के धान बीज, कीटनाशक दवाई, खाद बीज के वितरण के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि के अलावा मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को आईस बाॅक्स एवं मछली जाल प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अनेक हितग्राहीमूलक योनजाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान शिविर में उपस्थित अतिथियों के द्वारा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर उनके गोद भराई रस्म और नन्हे मुन्हे बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन संस्कार को भी पूरा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल में पौधरोपण भी किया।

ये भी पढ़ें : रायपुर-अंबिकापुर हाईवे पर रफ्तार का कहर, दो हाइवा वाहन भिड़े…

आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कोटागांव में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान कोटागांव कलस्टर के अंतर्गत कृषि विभाग को 98, क्रेडा विभाग को 44, विद्युत विभाग को 121, जनपद पंचायत डौण्डी को 1472, परिवहन विभाग को 169, तहसील डौण्डी को 407, पशु चिकित्सा विभाग को 42, महिला एवं बाल विकास विभाग को 406 एवं श्रम विभाग को 171 सहित कुल 3426 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार आज नगर पंचायत गुण्डरदेही में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान राजस्व विभाग को 762, महिला एवं बाल विकास विभाग को 119, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग एवं पशुपालन विभाग को 03-03 आवेदनों सहित कुल 1146 आवेदन मिलने की जानकारी दी गई। सभी विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के उपरान्त सभी आवेदनों की निराकरण करने की जानकारी दी गई।

Share This Article