Bhilai News :डस्टबिन बांटने में विपक्षी पार्षदों ने दिखाई एकजुटता

भिलाई,02 सितम्बर । सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखने नगर पालिक निगम रिसाली अभियान चला रही है। शहर सरकार प्रत्येक वार्ड तक पहुंचकर रिसाली को सुंदर बनाने नागरिकों से अपील कर, हरा-नीला डस्टबीन बांट रही है। शुक्रवार को वार्ड 17 स्टेशन मरोदा में विपक्षी पार्षद ने महापौर परिषद के सद्स्यों के साथ मिलकर शहर को साफ सुथरा रखने की अपील करते डस्टबीन वितरण किया। रिसाली निगम के वार्ड 16 बीआरपी कालोनी, वार्ड 17 शिव पारा स्टेशन मरोदा, और वार्ड 18 एच.एस.सी.एल. कालोनी स्टेशन मरोदा में निगम अमला ने डस्टबीन वितरण किया।

महापौर शशि सिन्हा के नेतृत्व में परिषद के सद्स्यों के साथ वार्ड पार्षद गजेन्द्री कोठारी ने वार्ड में डस्टबीन वितरण करने घर-घर पहुंची। उन्होंने परिषद के सद्स्यों के साथ लोगों को जानकारी दी कि घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग रखे। शुक्रवार को डस्टबीन वितरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविन्द चतुर्वेदी, सामान्य प्रशासन विभागप्रभारी चन्द्रभान ठाकुर, लोकनिर्माण विभाग प्रभारी अनुप डे, राजस्व विभाग प्रभारी चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, उद्यानकी विभाग प्रभारी परमेश्वर कुमार, विद्युत विभाग प्रभारी सोनिया देवांगन, पार्षद व एल्डरमेन आदि उपस्थित थे।

योजनाओं का किया जा रहा प्रसार

स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि नेवई संपूर्ण क्षेत्र के अलावा पुरैना व डुंडेरा के आधा दर्जन वार्डों में हरा व नीला बाल्टी का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा शहर सरकार शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रही है। योजना से संबंधित जानकारी घरों तक पहुंचाया जा रहा है। शहर को साफ सुथरा रखने अपील की जा रही है।

डस्टबीन का वितरण

रिसाली निगम गठन के बाद पहली बार शहर सरकार गीला व सूखा कचरा को पृथक-पृथक से रखने डस्टबीन का वितरण कर रही है। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जानकारी देने पाम्पलेट का वितरण किया जा रहा है। डस्टबीन 40 वार्ड में बारी-बारी से वितरण किया जाएगा। कचरा अलग होने से रिसाईकलिंग करने में सुविधा होती है। केन्द्र सरकार इस कार्य का सर्वेक्षण कराती है। पुरस्कार का भी प्रावधान है। हमारा रिसाली पहले पायदान पर रहे यही सम्यक प्रयास है।

शशि सिन्हा, महापौर