जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया खेल ओलंपिक प्रतियोगिता में चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

कोण्डागांव,01 सितम्बर । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार व संयुक्त कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया खेल ओलंपिक प्रतियोगिता में जिले भर से शामिल लगभग 2500 महिला पुरुष खिलाड़ियों के समक्ष मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) कार्यक्रम चलाकर पांचों विकासखंड से आए खिलाड़ियों को वोटर लिस्ट मे अपना नाम शामिल कर आने वाले चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

ज्ञात हो कि इस खेल प्रतियोगिता मे खो खो, कबड्डी, फुगड़ी, सांखली, रस्साकसी, पिट्ठूल, गेड़ी दौड़, बाटी कंचा, भौंरा, बिल्लस, गिल्ली डंडा, 100 मीटर दौड़, लंगड़ी दौड़, लंबी कूद जैसे 16 खेलों मे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया साथ ही साथ मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होकर अधिक से मतदान कर जिले में मतदान के प्रतिशत को बेहतर से बेहतर करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी इरशाद अंसारी, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता वेणुगोपाल राव, कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव, बीआरसी माकड़ी ताहिर खान, डॉ0 प्रताप सिंह, संजय राठौर, खेल अनुदेशक बी.जॉन, ऋषिदेव सिंह, जी.रामेश्वर राव, प्रभाकर सिंह, गुप्तेश्वर, नरेश ठाकुर, एम मरकाम एवं समस्त कनिष्ठ खेल अनुदेशक उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]