थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही, दो आरोपियो को आर्म्स एक्ट के तहत किया गिरफ्तार

पूर्व में एक आरोपी मारपीट एवं चोरी तथा एक आरोपी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

दोनों आरोपियो को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।

राजनांदगांव,01 सितम्बर I मोनू मानिकपुरी पिता जानिक दास मानिकपुरी उम्र 28 साल साकिन शंकरपुर ओ0पी0 चिखली राजनादगांव छ0ग0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व मे असामाजिक तत्वों एवं चाकुबाजो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 01.09.2023 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव में दो व्यक्ति अपने पास हथियार चाकू लेकर घुम रहा है, लोग दहशत में है, कि सूचना पर थाने से तत्काल पुलिस बल मौके पर भेजकर घेराबंदी कर पकडे आरोपी हेमंत उमरेडकर उर्फ मोनू उमरेडकर पिता सुधीर उमरेडकर उम्र 30 सालसाकिन शांतिनगर वार्ड नं0 05 गली नं0 05 ओ0पी0 चिखली राजनांदगांव के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू तथा आरोपी मोनू मानिकपुरी पिता जानिक दास मानिकपुरी उम्र 28 साल साकिन शंकरपुर ओ0पी0 चिखली राजनादगांव छ0ग0 के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दोनो आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत पाये जाने से पृथक-पृथक अपराध क्र0 674/23, 675/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। एक आरोपी पूर्व में मारपीट,चोरी एवं एक आरोपी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, प्र0आर0 जी सिरील, संदीप चैहान, आर0 प्रख्यात जैन,रंजीत चैरसिया, रामखिलावन सिन्हा, देवनाथ साहू एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपीः- 1. हेमंत उमरेडकर उर्फ मोनू उमरेडकर पिता सुधीर उमरेडकर उम्र 30 साल साकिन शांतिनगर वार्ड नं0 05 गली नं0 05 ओ0पी0 चिखली राजनांदगांव

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]