KORBA : वृक्षों की संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बांधा गया रक्षा सूत्र

कोरबा, 31 अगस्त । कोरबा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सलोरा ख के परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार , छायादार एवं सुगंधित पुष्प आंवला , आम, अमरूद , जामुन, सहजन , अशोक, तुलसी , मोगरा , काजू , पपीता रामफल , सदाबहार फूल पौधे रोपे गए हैं ।

शाला परिसर की हरियाली को यथावत बनाए रखने हेतु प्राणदायिनी वायु एवं स्वच्छ वातावरण बनायें रखने हेतु प्रयत्नशील शाला के छात्र , छात्राओं द्वारा शिक्षकों के सहयोग से सावन माह के पावन पर्व रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों की संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया गया । विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती जमुना देवी गढ़ेवाल जी द्वारा शाला परिसर एवं आसपास की स्वच्छता बनाए रखने वृक्षारोपण एवं जीवन में वृक्षों की उपयोगिता महत्ता के साथ ही साथ हरियाली में ही जीवन में खुशहाली है ।संदेश एवं रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।साथ साथ शाला के शिक्षक श्री एस के कैवर्त सर जी ने वृक्षों को सर्वदाता कह मित्रवत व्यवहार को जीवन में अनुकरणीय करने का संदेश दिया ।

एन के जायसवाल सर एवं श्रीमती निर्मला पाटले जी द्वारा बच्चों को मिठाई बांट कर रक्षाबंधन पर्व मित्रता दिवस ( भोजली पर्व ) की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी।