Box Office: गदर 2 से टकराने चली ड्रीम गर्ल 2 हुई धड़ाम, सनी देओल ने आयुष्मान को दी पटखनी

सिनेमाघरों में इस हफ्ते रिलीज़ हुई ड्रीम गर्ल 2 पहले दिन से सनी देओल की गदर 2 को कड़ी टक्कर देती हुई आ रही थी. मगर अब 20वें दिन यानी रक्षाबंधन पर गदर 2 ने ड्रीम गर्ल 2 को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. त्योहार की वजह से दोनों ही फिल्मों की कमाई में उछाल तो देखने को मिला है, लेकिन इस रेस में सनी देओल ने बाज़ी मार ली है.

गदर 2 ने जहां तीसरे बुधवार यानी 20वें दिन करीब 8.75 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है, वहीं आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 ने रिलीज़ के छठे दिन करीब 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. कमाई के इस आंकड़े से साफ है कि गदर 2 20 दिन बाद भी नई नवेली ड्रीम गर्ल 2 पर बहुत भारी पड़ रही है. सनी देओल की आंधी में आयुष्मान का टिकना मुश्किल हो रहा है.

ड्रीम गर्ल 2 ने कितने कमाए?

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल 2 ने रिलीज़ के दिन शुक्रवार को 10.69 करोड़, शनिवार को 14.02 करोड़, रविवार को 16 करोड़, सोमवार को 5.42 करोड़, और मंगलवार को Tue 5.87 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इस तरह फिल्म ने छह दिनों में 59.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. अगले हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म नहीं आ रही है. ऐसे में साफ है कि ड्रीम गर्ल 2 की कमाई अभी आगे भी जारी रहेगी.

गदर 2 मचा रही तबाही


11 अगस्त को बड़े पर्दे पर आई सनी और अमीषा पटेल की गदर 2 20 दिनों से दमदार कमाई कर रही है. इस हफ्ते की ही बात करें तो गदर 2 ने शुक्रवार को 7.10 करोड़, शनिवार को 13.75 करोड़, रविवार को 16.10 करोड़, सोमवार को 4.60 करोड़ और मंगलवार को 5.10 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की थी. 20 दिनों में गदर 2 का टोटल कलेक्शन 474 करोड़ रुपये के पार चला गया है.

थमेगी सबकी रफ्तार


गदर 2 और ड्रीम गर्ल 2 फिलहाल तो बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. दोनों ही फिल्मों के लिए अगले हफ्ते भी कोई खतरा नहीं. हालांकि सात सितंबर को शाहरुख खान की जवान आ रही है. जवान के आने के बाद इन दोनों फिल्मों का और अधिक कमाई कर पाना मुश्किल होने वाला है.